राजा और वह प्लेट

नायशा द्वारा लिखीत एक प्यारी और छोटी कविता । नायशा चुलबुली, हँसमुख और कलात्मक बालिका है। वह कक्षा चार की छात्रा हैं और हमारे रीडिंग क्लब की शुरुआत से मेम्बर हैं ।

था एक राजा जिसका था मोटा पेट,

निकला सड़क पर वहां था एक गेट

उसके पीछे दिखी उसे एक प्लेट,

था उसमें बहुत खाना,जैसे बड़ा बड़ा मखाना

देख खाना राजा का दिल ललचाया,

पर उसे कुछ समझ ना आया

घुस न पा रहा था वह गेट में,

कबड्डी खेल रहे थे चूहे पेट में

फिर बुलाया उसने अपने सैनिक को,

लाया वह भरी प्लेट को

झटपट ख़ाली हो गयी प्लेट,

भरा राजा का पेट ,

चला वह अपने देश

नायशा

 

7 comments

Leave a comment